
मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) अपनी सहायक कंपनी मुथूट होमफिन में हिस्सेदारी बढ़ायेगी।
सोमवार को मुथूट फाइनेंस के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें मुथूट होमफिन के 10 रुपये प्रति वाले 17,00,000 इक्विटी शेयरों को 11.37 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 1.93 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गयी। इस सौदे के बाद कंपनी के पास मुथूट होमफिन की 88.27% हिस्सेदारी हो जायेगी।
बीएसई में मुथूट फाइनेंस का शेयर सोमवार के 328.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 338.00 रुपये पर खुला और 345.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर में 8.45 रुपये या 2.57% की मजबूती के साथ 336.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 405.35 रुपये और निचला स्तर 170.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment