रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) ने 28 फरवरी को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
कंपनी ने इस तिथि को अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए निर्धारित किया है। रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का भुगतान करेगी।
बीएसई में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का शेयर सोमवार के 144.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 145.00 रुपये पर खुला और 141.35 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयर में 0.75 रुपये या 0.52% की मामूली गिरावट के साथ 143.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 151.90 रुपये और निचला स्तर 76.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment