
फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 453.29 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 29.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 1,026.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.40% बढ़ कर 1,133.38 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर सोमवार के 185.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 185.80 रुपये पर खुला और 199.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 9.75 रुपये या 5.25% की बढ़त के साथ 195.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 205.00 रुपये और निचला स्तर 142.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment