
डीएलएफ (DLF) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 98.14 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में डीएलएफ (DLF) के मुनाफे में 46.10% की कमी आयी। डीएलएफ का शुद्ध लाभ 182.11 करोड़ रुपये से घट कर 98.14 करोड़ रुपये और कुल आय 2,949.54 करोड़ रुपये की तुलना में 30.22% की गिरावट के साथ 2,057.92 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 30.6% घट कर 958 करोड़ रुपये रहा। वित्तीय परिणामों से डीएलएफ के शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में डीएलएफ का शेयर मंगलवार के 147.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 143.10 रुपये पर खुला। करीब 10.35 बजे कंपनी का शेयर 7.15 रुपये या 4.85% की कमजोरी के साथ 140.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)
Add comment