सीएंट (Cyient) की सहायक कंपनी सीएंट आईएनसी ने इटली की एएसई एस.पी.ए के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता एयरो इंडिया 2017 में सीएंट प्रदर्शनी केंद्र पर इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन क्षेत्र में उत्पादों के संयुक्त बाजार विकास के लिए किया है। एएसई एस.पी.ए, अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग को इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन और वितरण प्रणाली की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है।
बीएसई में सीएंट का शेयर बुधवार को 466.05 रुपये पर बंद होकर आज कमजोरी के साथ 470.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 475.25 रुपये के उच्च स्तर को छुने के बाद करीब 11 बजे यह 6.25 रुपये या 1.34% की बढ़त के साथ 472.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2017)
Add comment