
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अर्टिगा लिमिटेड एडिशन को बाजार में उतार दिया है।
2012 में शुरुआत के बाद कंपनी अब तक अर्टिगा एमपीवी की 3 लाख से अधिक इकाइयाँ बेच चुकी है। संक्षिप्त डिजाइन, एसएचवीएस, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आराम और सुविधाओं जैसी विकसित तकनीकी से लैस अर्टिगा देश की सबसे पसंदीदा कॉम्पैक्ट एमपीवी में से एक है। स्टाइलिश एलॉय व्हील, क्रोम फॉगलैंप बेजेल, क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग के साथ-साथ इसके इंटीरियर में प्रीमियम सीट कवर, वुडेन फिनिश इंटीरियर स्टाइलिंग किट, सामने वाली सीट में आर्मरेस्ट, ड्यूल टोन स्टीयरिंग कवर, व्हाइट एंबीएंट लाइट, कुशन पिलो जैसी सुविधाएँ इस लिमिटेड एडिशन कार में दी गयी हैं। यह अर्टिगा लिमिटेड एडिशन केवल वीएक्सआई और वीडीआई वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें सिल्वर और सुपीरियर के साथ मरून रंग का भी विकल्प दिया गया है। इसकी कीमत 7.85 लाख रुपये से 8.10 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) के बीच में होगी। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2017)
Add comment