एबीबी इंडिया (ABB India) एक आईटी पार्क को डिजिटल सबस्टेशन की आपूर्ति करेगी।
कंपनी केरल में स्थित भारत के सबसे बड़े आईटी पार्कों में से एक टेक्नोपार्क को इस सबस्टेशन की आपूर्ति करनी है, जो कि 930,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। यह डिजिटल सबस्टेशन 110 किलोवाट (केवी) का है। टेक्नोपार्क को उद्योग की प्रकृति के कारण 350 कंपनियों को 24 घंटे बिजली मुहैया करनी पड़ती है, जिनमें 50,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं। ऐसे में यह सबस्टेशन इसके लिए सुविधाजनक होगा।
बीएसई में एबीबी इंडिया का शेयर बुधवार को 1,172.20 रुपये पर बंद होकर आज हल्की गिरावट के साथ 1,170.00 रुपये पर खुला और 1,238.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के आखरी मिनटों में यह 60.00 रुपये या 5.12% की मजबूती के साथ 1,232.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा एबीबी इंडिया का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 1432.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 950.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2017)
Add comment