खबरों के कारण जो शेयर सोमवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जीपीटी इन्फ्रा, जीई शिपिंग, बीपीसीएल, हैवेल्स इंडिया और मैकनली भारत शामिल हैं।
जीपीटी इन्फ्रा - कंपनी को 64 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीपीसीएल - बीपीसीएल डिबेंचर जारी करके 2,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
जीई शिपिंग - जीई शिपिंग की इकाई ग्रेटशिप ने खरीदारों को ग्रेटशिप दिशा की आपूर्ति की है।
जीएसके फार्मा - जीएसके फार्मा को यूएसएफडीए से अस्थमा के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन के लिए मंजूरी मिली है।
हैवेल्स इंडिया - कंपनी ने लॉयड के कंज्यूमर ड्यूरेबल व्यापार का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है।
मैकनली भारत - मैकनली भारत ने वेदिका में 60% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी पेटीएम में हिस्सेदारी बेच कर धनराशि जुटायेगी।
ओबेरॉय रियल्टी - कंपनी ने इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
हिमतसंग्का सीड - कंपनी ने यूरोप में अपनी एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
दिलीप बिल्डकॉन - दिलीप बिल्डकॉन को 911.07 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2017)
Add comment