लॉयड इलेक्ट्रिक (Lloyd Electric) के शेयर में 12% से अधिक की गिरावट आयी है।
शनिवार को लॉयड इलेक्ट्रिक के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स व्यापार को बेचने, लॉयड के साथ जुड़ी ब्राण्ड, लोगो, ट्रेडमार्क और दूसरी बौद्धिक संपदा बंद करने, सौदा पूरा होने पर या उससे पहले कंपनी के नाम से लॉयड शब्द हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। साथ ही इस मामले पर शेयरधारकों की मंजूरी लेने का भी फैसला किया गया। इसके आज कंपनी के शेयर में 12% से अधिक की गिरावट आयी है।
बीएसई में लॉयड इलेक्ट्रिक का शेयर शुक्रवार के 327.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 329.00 रुपये पर खुला। हरे निशान पर शुरुआत के बाद इसमें तेजी से गिरावट आयी। करीब 10.40 बजे कंपनी का शेयर 41.85 रुपये या 12.76% की भारी कमजोरी के साथ 286.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2017)
Add comment