
सोमवार को कारोबार के दौरान वेदांत (Vedanta) का शेयर अपने 52 हफ्तों के शिखर पर पहुँचा।
खबरों के अनुसार कंपनी अपने विस्तार के लिए अगले 3-4 वर्षों के दौरान 1,000 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। साथ ही चालू तिमाही में ही कैर्न इंडिया और हिंदुस्तान जिंक के वेदांत के साथ विलय पूरे होने की उम्मीद है।
बीएसई में वेदांत का शेयर शुक्रवार के 263.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 262.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 272.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। हरे निशान पर शुरुआत के बाद आज कंपनी के शेयर में बढ़त का रुख ही देखने को मिला है। करीब 3.10 बजे वेदांत के शेयर में 7.20 रुपये या 2.70% की मजबूती के साथ 270.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2017)
Add comment