अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 205.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 111.04 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी भी 2,384.84 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,936.20 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर इस प्रकार कंपनी के तिमाही मुनाफे में 85.24% और आमदनी में 106.98% की शानदार बढ़ोतरी हुई।
बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर सोमवार के 239.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 238.45 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 3.25 रुपये या 1.36% की गिरावट के साथ 236.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)
Add comment