कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने डेमलर इंडिया कमर्शियल के साथ करार किया है।
बैंक ने यह समझौता डेमलर इंडिया द्वारा निर्मित वाहनों के ग्राहकों के लिए वित्तीय सुविधाओं के विस्तार हेतू किया है। डेमलर इंडिया भारत में कमर्शियल वाहनों की एक प्रमुख कंपनी है।
बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर सोमवार के 122.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की मजबूती के साथ 123.40 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे बैंक का शेयर बिना बढ़त या गिरावट के सपाट 122.40 रुपये पर ही चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कर्नाटक बैंक का शेयर 134.15 रुपये कर चढ़ा और 69.07 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)
Add comment