खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें कैस्ट्रॉल इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा केमिकल्स, आईटीसी और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल हैं।
कैस्ट्रॉल इंडिया - कैस्ट्रॉल इंडिया का तिमाही शुद्ध लाभ 11.4% की बढ़त के साथ 155.8 करोड़ रुपये रहा।
हुहतमाकी पीपीएल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 25.7% की गिरावट के साथ 15.3 करोड़ रुपये रहा।
आईटीडी सीमेंटेशन - आईटीडी सीमेंटेशन का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 56.8% घट कर 13 करोड़ रुपये रहा।
एलेंटास बेक - एलेंटास बेक का शुद्ध लाभ 20.6% बढ़ कर 11.7 करोड़ रुपये रहा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - सरकार कंपनी की 5% हिस्सेदारी आज और कल बेचेगी।
टाटा केमिकल्स - कंपनी का हल्दिया स्थित संयंत्र 21 फरवरी से 15 अप्रैल तक बंद रहेगा।
आईटीसी - कंपनी फिर से सिगरेट की कीमतों में 13% तक की बढ़ोतरी करेगी।
अपोलो हॉस्पिटल्स - 23 फरवरी को अपोलो हॉस्पिटल्स का निदेशक मंडल अपनी बैठक में 200 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित करेगा।
पावर ग्रिड - कंपनी को पूर्वी क्षेत्र में 765 केवी के सुदृढ़ीकरण का ठेका मिला है।
इन्फो एज - कंपनी ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2017)
Add comment