वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE) के मुनाफे में 88.44% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 5.80 करोड़ रुपये से बढ़ कर 10.93 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान इसकी कुल आमदनी भी 440.77 करोड़ रुपये से बढ़ कर 453.46 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में महिंद्रा सीआईई का शेयर गुरुवार को 3.55 रुपये या 1.73% की गिरावट के साथ 201.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 220.85 रुपये और निचला स्तर 156.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2017)
Add comment