
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी एक कार की बिक्री रोक दी है।
कंपनी ने कई महीनों तक कमजोर प्रदर्शन के बाद अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार रिट्ज की बिक्री रोकने का फैसला किया है। मारुति ने इसे 2009 में पेश किया था और अब तक इसकी 4 लाख से अधिक इकाइयाँ बिक चुकी हैं। मारुति की ओर कहा गया है कि उत्पाद पोर्टफोलियो की समीक्षा और नवीनीकरण के तहत यह कदम उठाया गया है। हालाँकि रिट्ज के कलपुर्जे और सर्विसेज अगले 10 वर्षों तक उपलब्ध रहेंगी। रिट्ज के बाजार से हटने के बाद मारुति इग्निस, स्विफ्ट, एस्टिलो, सिलेरियो, डिजायर और बलेनो पर ध्यान देगी।
इस खबर का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर दिख रहा है। सोमवार को बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर गुरुवार के 6,034.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 6,025 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 25.10 रुपये या 0.42% की गिरावट के साथ 6,009.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)
Add comment