
स्पाइसजेट (Spicejet) बांग्लादेश के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत करेगी।
कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने विस्तार के लिए 23 मार्च से रोजाना की कोलकाता-ढाका फ्लाइट आरंभ करेगी। इसके साथ ही कंपनी के सात अंतरराष्ट्रीय गंतव्य हो जायेंगे, जिनमें कोलकाता से सीधी फ्लाइट की बैंगकॉक के बाद यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय सेवा होगी। स्पाइसजेट ने परिचयात्मक ऑफर के साथ कोलकाता-ढाका फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू भी कर दी है।
बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर गुरुवार के 71.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 71.00 रुपये पर खुला और 76.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.75 रुपये या 6.66% की मजबूती के साथ 76.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 85.60 रुपये और निचला स्तर 54.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)
Add comment