आज कारोबार के दौरान दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) का शेयर 52 हफ्तों के शिखर पर पहुँचा।
दिलीप बिल्डकॉन को मध्य प्रदेश में 190.80 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजना मिली थी, जिसके तहत इसे राज्य की मंडला-पिंडरई और सलीमनाबाद-विलायतकलाँ प्रमुख जिला सड़क का पुनर्वास और उन्नयन करना था। कंपनी ने इस परियोजना को तय समय से 185 दिन पहले ही पूरा कर लिया है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 298.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 300.00 रुपये के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 312.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। करीब 2.40 बजे दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में 7.80 रुपये या 2.61% की मजबूती के साथ 306.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2017)
Add comment