रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने प्रमुख इलेक्ट्रोनिक कंपनी सैमसंग के साथ समझौता किया है।
जियो ने व्यापक कवरेज और रेव्ड-अप नेटवर्क गति सहित भारत में एलटीई (4जी) सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए यह करार किया है। समझौते में संयुक्त परियोजना, आईऐंडजी (इन्फिल और ग्रेथ) परियोजना की स्थापना की गयी है, जिसके अंतर्गत पूरे भारत में वर्तमान नेटवर्क क्षमता और नेटवर्क कवरेज के विस्तार के जरिये मौजूदा एलटीई मोबाइल कम्युनिकेशन सेवाओं को अपग्रेड किया जायेगा। इस परियोजना से जियो की पहुँच शहरी इलाकों में 90% आबादी तक हो जायेगी। रिलायंस द्वारा जियो की शुरुआत के बाद से टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसीलिए वोडाफोन और एयरसेल सहित कई बड़ी कंपनियाँ भी आपस में साझेदारी करके अपनी स्थिति को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही हैं।
इस बीच सैमसंग के साथ साझेदारी की खबर का जियो की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। आज हल्की मजबूती के साथ शुरुआत के बाद करीब 11.05 बजे रिलायंस का शेयर बीएसई में 0.45 रुपये या 0.04% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 1,237.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2017)
Add comment