खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, सेल, ग्रासिम, एनएमडीसी, डीएचएफएल और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं।
विप्रो - कंपनी ने ईकोएनर्जी विभाग की बिक्री पूरी कर ली है।
सेल - कंपनी ने फरवरी में 1.03 लाख टन स्टील का निर्यात किया।
ग्रासिम - ग्रासिम की सालाना आम बैठक 06 अप्रैल को होगी, जिसमें एबी नुवो के साथ विलय पर वोटिंग होगी।
एनएमडीसी - एनएमडीसी ने लम्प ओर के दाम में 100 से 2,425 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की।
गुजरात अंबुजा - गुजरात अंबुजा आज से 16 मार्च तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
डीएचएफएल - कंपनी के डिबेंचर सूचिबद्ध होंगे।
इंडियन ऑयल - इंडियन ऑयल नागापट्टिनम में 40,000 करोड़ रुपये के मेगा रिफाइनरी की योजना बना रही है।
पीएनबी - बैंक 1,800 करोड़ रुपये के बैड लोन बेचने की योजना बना रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक 1,500-1,600 शाखाओँ को स्थानांतरित करेगा।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक डिबेंचरों के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटायेगा। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2017)
Add comment