सालाना आधार पर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की फरवरी बिक्री में बढ़त हुई है।
फरवरी 2016 में बिके 2,72,719 वाहनों के मुकाबले 2017 की समान अवधि में कंपनी ने कुल 2,73,513 वाहन बेचे। कंपनी की मोटरसाइकिलों का निर्यात 84,141 इकाई से 22% बढ़ कर 1,02,671 इकाई रहा, जबकि घरेलू बाजार दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,51,141 इकाई से 6% घट कर 1,42,287 इकाई रह गयी।
बजाज ऑटो का शेयर बीएसई में बुधवार के 2,773.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 2,790.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 2,790.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे बजाज ऑटो के शेयर में 56.00 रुपये या 2.02% की बढ़त के साथ 2,828.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2017)
Add comment