
खबरों के कारण मंगलवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, जेट एयरवेज, पीएनसी इन्फ्राटेक और वीडियोकॉन शामिल हैं।
टेक महिंद्रा - कंपनी के निदेशक मंडल ने सीजेएस सॉल्युशंस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
टाटा मोटर्स - कंपनी की फरवरी यूके बिक्री में सालाना आधार पर बढ़त हुई है।
डेन नेटवर्क्स - डेन नेटवर्क्स डेन डिजिटल केबल में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा करेगी।
बॉम्बे ब्रम्हा - कंपनी के निदेशक मंडल ने बॉम्बे डाइंग में हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।
साउथ इंडियन बैंक - आरबीआई ने कहा है कि बैंक में विदेशी निवेश तय सीमा से कम है।
कोल इंडिया - बोर्ड ने 18.75 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।
पीएनसी इन्फ्राटेक - कंपनी को कर्नाटक में 1,434 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
जेट एयरवेज - कंपनी ने फिजी एयरवेज के साथ समझौता किया है।
वीडियोकॉन - वीडियोकॉन डी2एच ने नेटफ्लिक्स के साथ समझौता किया है।
बीईएल - बीईएल को शेयरों के उप-विभाजन के लिए मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
Add comment