रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) अगले 5 सालों में दो बिजली कंपनियों को 39,121 करोड़ रुपये बतौर ऋण देगी।
कंपनी ने कर्नाटक पावर को 27,121 करोड़ रुपये और बैंगलोर इलेक्टिसिटी सप्लाई को 12,000 करोड़ रुपये का ऋण देने के लिए समझौता किया है।
बीएसई में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का शेयर 157.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 159.00 रुपये पर खुला। अपराह्न करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 2.30 रुपये या 1.46% की कमजोरी के साथ 155.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
Add comment