खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, दिलीप बिल्डकॉन और सागर सीमेंट शामिल हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक - कनैडियन पेंशन फंड बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकता है।
टाटा स्टील - टाटा स्टील यूके ने पेंशन परामर्श प्रक्रिया पूरी कर ली है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स - कंपनी ने अपना बदल कर सीडी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल कर लिया है।
सास्केन कम्युनिकेशंस - सास्केन कम्युनिकेशंस ने नाम बदल कर सास्केन टेक्नोलॉजीज कर लिया है।
दीपक नाइट्रेट - कंपनी ने 1.44 करोड़ शेयरों का आवंटन किया है।
केलटॉन टेक - केलटॉन टेक ने केलटन डीबीडीएक्स के स्वयं के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
सागर सीमेंट - कंपनी के फरवरी सीमेंट उत्पादन में 3% की गिरावट आयी है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 500 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड आवंटित किये हैं।
दिलीप बिल्डकॉन - दिलीप बिल्डकॉन ने भव्य इन्फ्रा की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी ने 55 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2017)
Add comment