फरवरी 2016 के मुकाबले फरवरी 2017 में सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के उत्पादन और बिक्री में गिरावट आयी है।
कंपनी का उत्पादन 1.91 मिलियन टन से 3% घट कर 1.85 मिलियन टन और बिक्री 1.97 मिलियन टन से 1% घट कर 1.96 मिलियन टन रह गयी।
बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 737.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 740.00 रुपये पर खुला। करीब 11.50 बजे कंपनी का शेयर 2.25 रुपये या 0.31% की हल्की गिरावट के साथ 735.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2017)
Add comment