खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडियाबुल्स हाउसिंग, आदित्य बिड़ला नुवो, इंजीनियर्स इंडिया, टाटा स्टील और मारुति शामिल हैं।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति के 495 करोड़ रुपये के डिबेंचरों का आवंटन किया है।
आईआईटीएल प्रोजेक्ट्स - कंपनी ने होल्डिंग कंपनी इंडस्ट्रीयल इन्वेस्टमेंट को जारी किये हुए 70,00,000 शेयरों की शर्तों में परिवर्तन करने का निर्णय लिया।
आदित्य बिड़ला नुवो - कंपनी, आदित्य बिड़ला और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बीच की एकीकरण योजना को मान्य करने लेनदारों की बैठक 10 अप्रैल 2017 को होगी।
इंजीनियर्स इंडिया - कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 16 मार्च 2017 को होगी, जिसमें अंतरिम लाभांश के लिए विचार किया जायेगा।
श्री रेणुका शुगर्स - कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को 10 रुपये प्रति के 1,64,35,338 इक्विटी शेयरों को 16.56 रुपये के भाव पर आवंटित कर दिया।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - वेलस्पन एनर्जी ने कंपनी के 6,04,93,342 (15.49%) इक्विटी शेयर 285.80 करोड़ रुपये में बेचने की प्रक्रिया संपन्न कर ली।
टाटा स्टील - कंपनी ब्रिटिश पेंशन योजना को बंद करने की योजना बना रही है।
अदाणी पोर्ट्स - कंपनी ने डिबेंचरों के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
नैटको फार्मा - कंपनी को उच्च न्यायालय ने रिसर्च के लिए दवा के निर्यात की मंजूरी दे दी।
मारुति - अगले वित्त वर्ष के दौरान 4 नये उत्पाद पेश करेगी। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)
Add comment