
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीसी, अरबिंदो फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक की बोर्ड मीटिंग 15 मार्च को होगी, जिसमें इक्विटी द्वारा पूँजी बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
आईटीसी - आईटीसी ने 1 रुपये प्रति के 22,46,660 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
शॉपर्स स्टॉप - कंपनी राजौरी गार्डन, नयी दिल्ली में स्थित स्टोर को अगले 4 महीनों में स्थानांतरित करेगी।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी ने गुरुवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजन के 6,97,823 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
केआरबीएल - कंपनी आज एफएमसीजी सेक्टर के होलसेल ग्रेन वर्ग में इंडिया गेट क्विनोवा नाम का उत्पाद बाजार में उतारेगी।
इंडिया होम लोन - कंपनी ने सूरत शहरी विकास प्राधिकरण के साथ समझौता किया है।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने बॉन्ड जारी करने की मंजूरी दे दी है।
सिंडिकेट बैंक - बैंक जीवीके संपत्तियों को ई-ऑक्शन के जरिये बेचेगी।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स की फरवरी वैश्विक होलसेल बिक्री 3% बढ़ी है।
कोटक महिंद्रा बैंक - आरबीई ने विदेशी निवेश सीमा बढ़ा कर 40-42% करने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2017)
Add comment