
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने 200 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने यह धनराशि प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 75 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और 125 करोड़ रुपये मूल्य के ग्रीन-शू विकल्प जारी करके जुटायी है।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 681.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 693.05 रुपये पर खुला और 676.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अपूर्वाह्न करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 1.20 रुपये या 0.18% की बढ़त के साथ 682.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2017)
Add comment