
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आदित्य बिड़ला फैशन, कैपिटल फर्स्ट, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और विप्रो शामिल हैं।
आदित्य बिड़ला फैशन - कंपनी ने 10 रुपये प्रति के 26,765 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट ने 10 लाख रुपये प्रति के 950 एनसीडी जारी कर 95 करोड़ रुपये जुटाये।
स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स - स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स ने चेन्नई स्थित अपनी फ्रैंचाइजी रेस्तरां महिंद्रा चाइना के नवीकरण के लिए कामकाज को 13 मार्च से अस्थायी तौर पर बंद किया है।
मोनार्क नेटवर्थ - मोनार्क नेटवर्थ ने मोनार्च नेटवर्थ कैपिटल आईएफएससी नामक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने कर्मचारी योजना के तहत 2 रुपये प्रति के 5,58,955 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
इंडसइंड बैंक - बैंक ने आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज की संपूर्ण हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है।
लार्सन एंड टुब्रो - लार्सन एंड टुब्रो ने एलऐंडटी साउथ सिटी में अपनी 51% हिस्सेदारी प्रज्ञा ग्रुप को बेचने का निर्णय लिया है।
एसआरजी हाउसिंग - एसआरजी हाउसिंग ने नॉन प्रमोटरों को वरीयता के आधार पर 10 रुपये प्रति के 16,87,300 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया जायेगा।
विप्रो - कंपनी को एनएचएस स्कॉटलैंड से नेक्स्टजेन ईएमपीआई सॉल्यूशन से 12 वर्षीय ठेका मिला है।
अपोलो टायर्स - कंपनी को क्यूआईपी के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)
Add comment