
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एस्कॉर्ट्स, बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक और विप्रो शामिल हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 15,000 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाने की मंजूरी दे दी है।
एस्कॉर्ट्स - आईसीआरए ने इसकी लंबी अवधि रेटिंग ए- से बढ़ा कर ए कर दी है।
कल्पतरु पावर - कंपनी डिबेंचर जारी करके 100 करोड़ रुपये जुटायेगी।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने डिबेंचरों के जरिये 1000 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
एचसीएल टेक - कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 20 मार्च को होगी जिसमें शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा की जायेगी।
मनपसंद बेवरेजेज - कंपनी श्री सिटी में नया संयंत्र स्थापित करेगी।
एमईपी इन्फ्रा - कंपनी ने 5 एचएएम परियोजनाओं का काम पूरा कर लिया है।
विप्रो - विप्रो ने डेट्रॉयट में मोटर वाहन इंजीनियरिंग केंद्र खोला है।
एम्फैसिस - कंपनी ने शेयरों को वापस खरीदने के लिए 635 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2017)
Add comment