
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इन्फ्रा, रिलायंस कैपिटल, एबीजी शिपयार्ड, आईडीबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी के निदेशक मंडल ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी को सामान्य इंश्योरेंस व्यापार हिस्सेदारी में विदेशी कंपनियों से भारी मात्रा में ब्याज प्राप्त हुआ है।
एबीजी शिपयार्ड - लेनदारों ने इसकी हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखायी है।
नोसिल - कंपनी नवी मुम्बई और दहेज संयंत्रों की क्षमता का विस्तार करेगी।
टेक्नो इलेक्ट्रिक - टेक्नो इलेक्ट्रिक 17 से 31 मार्च तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
आईडीबीआई बैंक - क्रिसिल ने इसकी रेटिंग एए से घटा कर एए- कर दी है।
केपीआर मिल्स - कंपनी ने अत्याधुनिक प्रसंस्करण इकाई II में संचालन शुरू कर दिया है।
कंटेनर कॉर्पोरेशन - सरकार ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 55.35% तक घटा ली है।
गुजरात इंडस्ट्रीज - गुजरात इंडस्ट्रीज कुछड़ी पवन फार्म का संचालन शुरू कर दिया है।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने शाश्वत बॉन्ड बिक्री द्वारा 3,425 करोड़ रुपये जुटाये हैं। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2017)
Add comment