
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हैवेल्स इंडिया, देना बैंक, भारती इन्फ्राटेल, टीवीएस मोटर और अदाणी पावर शामिल हैं।
हैवेल्स इंडिया - हैवेल्स इंडिया ने असम में अपने संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
एबीसी बियरिंग्स - एबीसी बियरिंग्स ने एनएसके-एबीसी बियरिंग्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी एनएसके इंडिया को बेच दी है।
बीएफ यूटिलिटीज - बीएफ यूटिलिटीज की इकाई ने 3.4 करोड़ शेयर आवंटित किये।
देना बैंक - निदेशक मंडल ने 800 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
माइंडट्री - कंपनी का निदेशक मंडल 27 मार्च को लाभांश के भुगतान पर विचार करेगा।
भारती इन्फ्राटेल - भारती इन्फ्राटेल की 21% हिस्सेदारी 12,400 करोड़ रुपये में बिकेगी।
टीवीएस मोटर - टीवीएस मोटर को एंटी ब्रेक लॉक सिस्टम के लिए पेटेंट मिला।
साउथ इंडिया पेपर मिल्स - कंपनी के कर्मचारी 21 मार्च से अनिश्चित हड़ताल पर चले गये हैं।
अदाणी पावर - कंपनी ने वारंटों के कंवर्जन पर 2.27 करोड़ शेयर आवंटित किये।
मवाना शुगर - कंपनी पीएनबी के साथ एनपीए ऋण के निबटारे के लिए एक बार निपटान समझौते के लिए तैयार है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)
Add comment