खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान जिंक, आंध्र बैंक, ऐक्सिस बैंक, इंडियन ऑयल और भारती इन्फ्राटेल शामिल हैं।
हिंदुस्तान जिंक - हिंदुस्तान जिंक ने 30 मार्च को लाभांश के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
आंध्र बैंक - 27 मार्च को बैंक सरकार को इक्विटी शेयर जारी करे पर विचार करेगा।
दिलीप इन्फ्रा - कंपनी ने श्रेम इन्फ्रा के साथ एक परियोजना के लिए समझौता किया है।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने 1.62 करोड़ डॉलर के 1 वर्षीय नोट्स जारी करने के प्रस्ताव को मान्य कर दिया है।
डेल्टा कॉर्प - कंपनी ने क्यूआईपी के जरिये 750 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी।
हिंदुस्तान कंपोजिट - कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 10 अप्रैल को होगी, जिसमें बोनस और शेयरों के उप-विभाजन पर विचार किया जायेगा।
इंडियन ऑयल - केंद्र सरकार इंडियन ऑयल में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
भारती इन्फ्राटेल - कंपनी ने अंतरिम लाभांश का भुगतान करने के लिए 3 अप्रैल को बतौर रिकॉर्ड डेट निर्धारित किया है।
टीसीआई इंडस्ट्रीज - कंपनी ने 100 रुपये प्रति के 0% प्रतिशत वाले 8,265 तरजीही शेयरों का आवंटन किया है।
इंडियाबुल्स रियल - कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति के 100 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2017)
Add comment