
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) ने श्रम इन्फ्रावेंचर के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता तुलजापुर-औसा रोड परियोजना को पूरा करने के लिए किया है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर बुधवार के 348.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 354.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.20 बजे कंपनी का शेयर 6.60 रुपये या 1.89% की मजबूती के साथ 354.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2017)
Add comment