
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें राष्ट्रीय केमिकल्स, ऐक्सिस बैंक, आदित्य बिड़ला नुवो, कोल इंडिया और सीमेंस शामिल हैं।
राष्ट्रीय केमिकल्स - कंपनी ने 150 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर जारी किये।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने उशेर एग्रो की 8.83% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
आदित्य बिड़ला नुवो - कंपनी ने बिड़ला सन लाइफ की 51% हिस्सेदारी को आदित्य बिड़ला फाइनेंशियल को हस्तांतरित कर दिया।
कोल इंडिया - कोल इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक 26 मार्च को होगी जिसमें दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान पर विचार किया जायेगा।
जुआरी एग्रो - जुआरी एग्रो एनएफसीएल के 3.22 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण करेगी।
सीमेंस - सीमेंस को बांग्लादेश रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन से 187.4 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
जागरण प्रकाशन - जागरण प्रकाशन 24 मार्च से 10 अप्रैल तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
एनएचपीसी - कंपनी ने टाटा पावर के साथ 7 पावर स्टेशनों के लिए समझौता किया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी किये हैं।
सैटिन क्रेडिटकेयर - कंपनी का बोर्ड 27 मार्च को 35 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2017)
Add comment