सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) 23.66 करोड़ रुपये की लागत से अपने ऊर्जा संयंत्र की क्षमता बढ़ायेगी।
कंपनी का यह संयंत्र तेलंगाना के मट्टापल्ली में है, जिसकी क्षमता 15 मेगावाट से बढ़ा कर 18 मेगावाट की जायेगी।
बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 771.20 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 772.00 रुपये पर खुला है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 9.80 रुपये या 1.27% की बढ़त के साथ 781.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2017)
Add comment