डिशमैन फार्मा (Dishman Pharma) का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँच गया है।
खबरों के अनुसार कंपनी को यूएसएफडीए से केंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले जेज्युला कैप्सूल के लिए मंजूरी मिल गयी है। इस खबर से कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आयी है, मगर साथ ही स्टॉक एस्कचेंज ने कंपनी से इस खबर की पुष्टि करने के लिए भी कहा है।
बीएसई में डिशमैन फार्मा का शेयर 231.85 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 246.40 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 48.35 रुपये या 19.99% की जोरदार उछाल के साथ 278.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2017)
Add comment