
खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें अशोक लेलैंड, आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो शामिल हैं।
अशोक लेलैंड - कंपनी एलसीवी डेवलपमेंट में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी सड़क संपत्तियों को पुनर्वित्त करेगी।
सुंदरम फास्टनर्स - सुंदरम फास्टनर्स ने अपनी सहायक कंपनी के 16.8 लाख शेयर अधिग्रहित किये।
शिल्पा मेडिकेयर - 29 अप्रैल को कंपनी का बोर्ड नव्या बायोलॉजीकल्स के अपने साथ विलय पर चर्चा करेगा।
नेस्ले - नेस्ले मंच ने बाहुबली 2 के साथ समझौता किया है।
वी-गार्ड - कंपनी ने गट्स इलेक्ट्रो-मेक में निवेश को मंजूरी दे दी।
ऑटोलाइट - ऑटोलाइट ने 6 लाख वारंटों को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर दिया।
सनोफी - सनोफी को एक इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने 2 रुपये मूल कीमत के 96,225 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी को 2,903 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2017)
Add comment