
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के निदेशक मंडल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल ने इसकी इकाई टीएमएल ड्राइवलाइंस का कंपनी के साथ विलय का फैसला लिया है।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 468.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 467.00 रुपये पर खुला। करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर में 1.45 रुपये या 0.31% की बढ़त के साथ 469.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2017)
Add comment