
सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये।
कंपनी के निदेशक मंडल की कार्य समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 35 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर आवंटित करने के प्रस्ताव को मान्य किया।
बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 355.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 358.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 0.70 रुपये या 0.20% की मामूली गिरावट के साथ 355.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2017)
Add comment