
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को 503.10 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ईपीसी मोड पर आंध्र प्रदेश में परियोजना के लिए दिया है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 353.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 355.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 0.15 रुपये या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 353.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2017)
Add comment