वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री में 9.8% की वृद्धि हुई।
कंपनी ने 14,29,248 वाहनों के मुकाबले 1,568,603 वाहन बेचे। इसके अलावा कंपनी ने 1,23,897 वाहनों से 0.1% अधिक 1,24,062 वाहनों का निर्यात किया, जबकि घरेलू बाजार में 13,05,351 वाहनों की तुलना में 10.7% अधिक 14,44,541 वाहन बेचे।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर शुक्रवार को 70.50 रुपये या 1.18% की मजबूती के साथ 6,024.30 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 6,230.30 रुपये और निचला स्तर 3,418.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन 01 अप्रैल 2017)
Add comment