वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की कुल बिक्री में 6% की गिरावट आयी।
कंपनी ने 38,93,581 इकाई की तुलना में 36,65,950 इकाई वाहन बेचे, जिसमें इसका निर्यात 17,39,629 इकाई से 19% घट कर 14,11,333 इकाई रह गया। हालाँकि कंपनी की घरेलू बिक्री 21,53,952 इकाई के मुकाबले 5% बढ़त के साथ 22,54,617 इकाई हो गयी।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,807.50 रुपये की बंदी के मुकाबले आज 2,800.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 21.05 रुपये या 0.75% की गिरावट के साथ 2,786.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2017)
Add comment