चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) ने राजस्थान के कोटा में स्थित अपना यूरिया संयंत्र बंद कर दिया है।
कंपनी ने इसे आज से मरम्मत और रखरखाव गतिविधियों के लिए बंद किया है। इसके 3 मई तक दोबारा शुरू होने की संभावना है।
बीएसई में चंबल फर्टिलाइजर्स का शेयर 88.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली कमजोरी के साथ 88.80 रुपये पर खुला। 86.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसलने के बाद करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.80 रुपये या 2.02% की कमजोरी के साथ 87.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2017)
Add comment