
गैमन इन्फ्रा (Gammon Infra) के शेयर में आज 15% से अधिक मजबूती आयी है।
गैमन इन्फ्रा ने इंदिरा कंटेनर में अपनी हिस्सेदारी 50% से बढ़ा कर 74% कर ली है, जिससे यह इसकी सहायक कंपनी बन गयी। अधिग्रहण की खबर के कारण ही गैमन का शेयर उछला है।
बीएसई में गैमन इन्फ्रा का शेयर 4.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 4.39 रुपये पर खुला। करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर में 0.67 रुपये या 15.58% की जोरदार बढ़त के साथ 4.97 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2017)
Add comment