करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने एमसीएलआर में बदलाव किया है।
बैंक ने नयी दरों में ओवर्नाइट, एक महीना और तीन महीनों के लिए 9.10% एमसीएलआर रखी है। इसके अलावा 6 महीनों के लिए 9.30% और 1 साल के लिए 9.50% एमसीएलआर होगी। बैंक की नयी दरें 07 अप्रैल से प्रभाव में आ चुकी हैं।
बीएसई में करुर वैश्य बैंक का शेयर 115.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 117.50 रुपये पर खुला। करीब सवा 1 बजे बैंक के शेयर में 0.50 रुपये या 0.43% की मजबूती के साथ 115.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2017)
Add comment