गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने मार्च में हुए उत्पादन और बिक्री आँकड़े घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने 14,206.500 मिलियन टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया, जबकि 11,359.248 मिलियन टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर 121.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 122.00 रुपये पर खुला। करीब 11.30 बजे इसमें एक उछाल आयी और यह 133.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे के शेयर में 5.25 रुपये या 4.21% की मजबूती के साथ 127.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2017)
Add comment