
वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल बिक्री में 9% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने कुल बिक्री 11,55,253 वाहनों की बिक्री की। साथ ही जैगुआर लैंड रोवर सहित मार्च 2016 के मुकाबले मार्च 2017 में 9% अधिक कुल 129,951 वाहनों की बिक्री की है
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 468.00 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली मजबूती के साथ 470.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 8.70 रुपये या 1.86% की बढ़त के साथ 476.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)
Add comment