आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) गुजरात के झगड़िया में अनुसंधान एवं विकास परिसर की स्थापना करेगी।
75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला कंपनी का यह 50,000 वर्ग फीट में फैला विश्व स्तरीय परिसर अत्याधुनिक और विश्लेषणात्मक उपकरणों से लैस होगा।
बीएसई में आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 778.70 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 788.70 रुपये पर खुला। करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर में 11.30 रुपये या 1.45% की मजबूती के साथ 790.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)
Add comment