खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा लाइफस्पेस, बजाज कॉर्प, इन्फोसिस और रिलायंस पावर शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने सीबीएम गैस में व्यापारिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
महिंद्रा लाइफस्पेस - महिंद्रा लाइफस्पेस ने 300 करोड़ रुपये का राइट्स ईश्यू जारी किया है।
बजाज कॉर्प - बजाज कॉर्प आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
मिंडा कॉर्प - कंपनी ने 25 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
क्विक हील - कंपनी ने आईपीएल की राइजिंग पुणे सूपरजाइंट्स के साथ समझौता किया है।
जेएसडबल्यू स्टील - जेएसडबल्यू स्टील ने नोट्स जारी करके 50 करोड़ डॉलर प्राप्त किये।
रिलायंस पावर - रिलायंस पावर आज वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
यूनाइटेड बैंक - बैंक ने जमा दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की।
इन्फोसिस - कंपनी आज अपने तिमाही और सालाना वित्तीय आँकड़े घोषित करेगी। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)
Comments
रिलायंस इंडस्ट्रीज - 1.08% ऊपर चढ़ा
महिंद्रा लाइफस्पेस - 1.75% मजबूत
बजाज कॉर्प - 1.85% चढ़ा
मिंडा कॉर्प - 2.03% चढ़ा
क्विक हील - 0.04% की हल्की कमजोरी
जेएसडबल्यू स्टील - 2.44% टूटा
रिलायंस पावर - 0.63% मजबूत हुआ
यूनाइटेड बैंक - 0.22% की हल्की मजबूती
इन्फोसिस - 2.23% गिरा