
गुरुवार को कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
निदेशक मंडल ने 350 करोड़ रुपये के ग्रीन-शू ऑप्शन के साथ 150 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी। इन डिबेंचरों को एनएसई के डेब्ट सेंगमेंट पर सूचिबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 793.20 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त 797.50 पर खुला। करीब 2.35 बजे कंपनी का 2.25 रुपये या 0.28% की गिरावट के साथ 790.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)
Add comment